इस क्षेत्र की जनता के समाजिक-शैक्ष्णिक विकास के लिये उच्च शिक्षा सस्ंथाओं की श्रृंखला में एक मूल्यंवान चरण है-राजीव गांधी शिक्षा महाविधालय, पैसिया, लक्ष्मीपुर,महराजगंज। इस सस्ंथा का निर्माण के पीछे हमारा उद्देश्य रहा है कि हम4 हजारों वर्षो से पिछड़े इस अचंल के नौवजावनों के व्यक्तिगत विकास का मार्ग प्रशस्त करे और शिक्षा ज्ञान के प्रचार-प्रसार से एक ऐसे बौद्विक- वैचारिक परिवेश की रचना करे, जिसमें यह अचंल इस देश की प्रगति में अपनी भूमिका तलाश कर सकता है। यह महाविधालय गोरखपुर-सोनौली राजमार्ग पर गोरखपुर से लगभग 60 कि0मी0 आगे मुख्य मार्ग से सटे हुये पैसिया के एक भू-भाग पर अवस्थित है। अत्याधुनिक शैक्षणिक सुविधाओं से युक्त यह सस्ंथान योग्यतम शिक्षकों के सहयोग से प्रतिष्ठित होने की दिशा मे गतिमान मनोवैज्ञानिक प्रयोगशाला, वाचनालय, कम्प्यूटर तथा ई-लर्निग आदि से सम्पन्न है। महाविधालय के बी.एड् विभाग को ने केवल शैक्षणिक आवश्यकताओं के उपकरणों से युक्त किया गया है। वरन् शिक्षक-शिक्षा की दिशा- निर्देशन में अपने-अपने विधा में उत्कृष्ट ज्ञान रखने वाले प्राध्यापकों से परिपूर्ण किया गया है। गत वर्ष की शैक्षणिक गतिविधियाँ जिसमें बी.एड्. परिषद उद्घाटन समारोह, सेमिनार,शैक्षणिक रैलियाँ एंव शैक्षणिक भ्रमण तथा विभिन्न संास्कृतिक आयोजन निश्चित रूप से मील के पत्थर साबित हुये है। एक प्रबन्धक के रूप में आगंे भी मेरा प्रयास होगा कि मै अपनी भूमिका को ऐतिहासिक रूप स्मरणीय बना सकूँ और ऐसी व्यवस्था दे सकूँ कि इस सस्ंथा का कोई विकल्प न हो सके।