नामांकनः
महाविद्यालय में प्रवेश लेने वाले छात्र को निर्धारित प्रपत्र पर नामांकिन हेतु करना होगा,यह प्रपत्र बी.एड्. विभाग के कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। नामांकन प्रपत्र के साथ मूल स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र। मूल प्रवजन प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक है।
पुस्तकालय एंव वाचनालः
महाविद्यालय में नामांकित प्रत्येक छात्राध्यापक/ छात्राध्यापिकाएं नियमनुसार महाविद्यालय पुस्तकालय से पुस्तक प्राप्त करने का अधिकार होगा। जिसके आवश्यक औपचारिकताएं अभ्यर्थी को पूर्ण करनी होगी। वाचनालय में विभिन्न प्रकार के समाचार पत्र एंव
पत्रिकाओं की व्यवस्था की गयी है महावद्यालय में इण्टरनेट की सुविधा भी उपलब्ध है। निर्धन छात्राध्यापक/छात्राध्यापिकाओं के लिये विभागाध्यक्ष कर विशेष अनुमतिपर अतिरिक्त पुस्तक
की जा सकती है।
पुस्तकालय से पुस्तकों को प्राप्ति निर्धारित पुस्तकालय कार्ड पर की जाती है जिसके खो जाने पर कार्यालय में रूपयंे 30,00 जमा करके दूसरा कार्ड प्राप्त हो सकेगा। परन्तु ऐसे डुप्लीकेट कार्ड खो जाने पर विद्यार्थी को रूपये 100.00 दण्ड और एफीडेविट देने पर ही दूसरा कार्ड दिया जायेगा।
उपस्थिति
1. महाविद्यालय में शिक्षण अवधि मे हुये कक्षा व्याख्यानों में 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है विषय के अतिरिक्त सेमिनार,कार्यशाला व सास्ंकृतिक गतिविधियों में शत्-प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य होगा।
2. सभी छात्राध्यापक/छात्राध्यापिकाओं को निर्दिष्ट किया गया है कि सूक्ष्म-शिक्षण,अभ्यास शिक्षण एंव अन्य समस्त सत्रीय कार्यो मे अनिवार्यतः सभी कार्य दिवसों में उपस्थित होना ही होगा अन्यथा वे प्रायोगिक शिक्षण परीक्षा से विरत किये जा सकते है। सूक्ष्म-शिक्षण, अभ्यास शिक्षण व संत्रीय कार्यो में किसी भी दशा मे अनुपस्थिति दण्डनीय है।
3. कक्षा और प्रयोगशाला की उपस्थिति में कमी होने पर प्रत्येक दशा में अधिक से अधिक केवल 15 प्रतिशत की छूट विशेष कारणों को ध्यान में रखते हुये दी जा सकती है। जो निम्न प्रकार से होगी।
4. उपर्युक्त छूट, अधिकार के रूप में नही मांगी जा सकती है। उस सम्बन्ध में विभागाध्यक्ष को विवेकानुसार निर्णय करने का पूर्ण अधिकार होगा।
5. महाविद्यालय के संस्थागत छात्र के रूप में परीक्षा में बैठनें वाले छात्र की उपस्थिति की गणना, पूरे सत्र् के लिये की जायेगी और किसी भी दशा में परीक्षा में अस्थायी प्रवेश की अनुमति नही दी जायेगी, न ही उपस्थिति की गणना सत्रारम्भ की तिथि को छोड़कर किसी अन्य तिथि से की जायेगी।
6. इसका उत्तरदायित्व छात्र पर है कि वह समय-समय पर अपनी उपस्थिति की पूर्ण जानकारी रखें।