स्नातक:- महाविद्यालय मे स्नातक स्तर पर कला संकाय के अंतर्गत हिन्दी, संस्कृत, समातशास्त्र, शिक्षाशास्त्र, राजनीतिशास्त्र, इतिहास एंव गृहविज्ञान सहित कुल 07 विषयों में से अभ्यर्थियों को विषय संयुक्तियों के आधार पर किन्हीं तीन विषय का चयन करना अनिवार्य है।